गोपालगंज में बागेश्वर बाबा का दिखा बिहारी अंदाज, भोजपुरी में हुई हनुमत कथा
- Post By Admin on Mar 08 2025

गोपालगंज : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम इन दिनों भव्य रूप से चल रहा है। पांच दिनों की हनुमत कथा के लिए बागेश्वर बाबा शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे और यहां आकर उन्होंने बिहारी अंदाज में कथा सुनाई, जिससे भक्तों में जोश और उत्साह का माहौल बना।
बागेश्वर बाबा ने अपनी कथा के दौरान भोजपुरी भाषा में बात करते हुए भक्तों से कहा, “राम जी जैसे रखेंगे वैसे रहना ही पड़ेगा और कर भी क्या लोगे।” उन्होंने भक्तों से कहा कि जब भगवान की कृपा से जीवन जीना है, तो पहले ही सब कुछ उनके सामने समर्पित कर देना चाहिए। साथ ही, उन्होंने भक्तों से पूछा, “का हाल बा, सब ठीक बा ना?” और फिर कहा, “ठीक बानी रउआ सभे, तो हम भी खूब ठीक बा। हम तो बिहार में आके फुल एनर्जी में हो जाते हैं। बहुत आनंद आता है।”
कथा के दौरान बागेश्वर बाबा ने बिहार के लोगों को भक्ति में पागल बताते हुए कहा कि जो पहले ही राम जी का हो जाएगा उसे कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने बिहार के लोगों की भक्ति और श्रद्धा की सराहना की और कहा कि यहां की धरती पर आकर उन्हें विशेष ऊर्जा मिलती है।
कथा के दौरान बागेश्वर बाबा अपने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब वे अपने परिवार के साथ शादी के कार्ड में अपने पिताजी का नाम नहीं लिखते थे, क्योंकि वे सोचते थे कि फटे कपड़े पहनकर शादी में पहुंचे तो उनकी इज्जत खराब हो जाएगी। तब उनकी मां उन्हें भगवान की शरण में रहने की सलाह देती थीं। बाबा ने कहा कि इस समय ने उनके जीवन में बदलाव लाया और वे अब अपने जीवन में सफलता का आनंद ले रहे हैं।
बाबा ने यह भी कहा कि अमीरों के तो लाखों गुरु और मित्र होते हैं, लेकिन गरीबों का असली मित्र भगवान ही होता है। उन्होंने कहा, “उनके घर में देर हो सकती है, लेकिन अंधेरा नहीं।” साथ ही, यह भी कहा कि अगर जगत रूठ जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन भगवान कभी नहीं रूठने चाहिए।
बागेश्वर बाबा की कथा को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। राजद विधायक मुकेश रौशन ने आरोप लगाया कि बाबा चुनावों के समय उन्माद फैलाने आए हैं। वहीं, एनडीए के विधायक बागेश्वर बाबा के समर्थन में उतरे और उनकी भक्ति और श्रद्धा को लेकर सकारात्मक बयान दिए।