अल्पसंख्यकों हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
- Post By Admin on Sep 19 2023
कैमूर : मंगलवार को माननीय अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग मोहम्मद रियाजुल हक की अध्यक्षता में अल्पसंख्यकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में माननीय अध्यक्ष के साथ माननीय उपाध्यक्ष बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग मोहम्मद नौशाद आलम सहित जिला पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे ।
बैठक प्रारंभ होने पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बुके देकर सभी सम्मानित माननीय का स्वागत किया गया। उसके उपरांत बारी-बारी से सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित पेंशन, कब्रिस्तान घेराबंदी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इत्यादि से संबंधित योजनाओं में अल्पसंख्यकों के भागीदारी से संबंधित आंकड़ा प्रस्तुत किया गया ।
माननीय अध्यक्ष बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा सभी पदाधिकारियों को सुधार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदय से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।