20 साल में बदला बिहार, अब विकास की रफ्तार होगी दोगुनी : आरिफ मोहम्मद खान
- Post By Admin on Dec 03 2025
पटना : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राज्य के विकास की उपलब्धियों और आने वाले वर्षों की योजनाओं का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार ने बुनियादी ढांचे, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, और अगले पाँच वर्षों में यह रफ्तार और तेज़ होगी।
राज्यपाल ने कहा कि बिहार “न्याय के साथ विकास” के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहा है और इसमें केंद्र सरकार का निरंतर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं—27 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है, वहीं प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग शिक्षा उपलब्ध कराई जा चुकी है। इससे छात्रों का अन्य राज्यों की ओर पलायन कम हुआ है और बिहार एक उभरते शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 40 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। अब राज्य सरकार का लक्ष्य अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है, जिस पर विशेष गति से काम हो रहा है।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर देते हुए बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। सामाजिक न्याय की नीतियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने हिंदू, मुस्लिम, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित—सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास पर काम किया है।
उन्होंने छात्रवृत्ति योजनाओं, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना और अल्पसंख्यक कल्याण पहलों को राज्य की समावेशी नीति का परिणाम बताया। साथ ही तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक सहायता, मदरसों को सरकारी मान्यता और शिक्षकों को सरकारी वेतनमान उपलब्ध कराना सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया।
राज्यपाल ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी जारी और भविष्य की योजनाओं का भी उल्लेख किया और कहा कि बिहार आने वाले वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।