सूर्यगढ़ा में पहली बार प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ बिहार दिवस, 113 वर्षों बाद तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

  • Post By Admin on Mar 22 2025
सूर्यगढ़ा में पहली बार प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ बिहार दिवस, 113 वर्षों बाद तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में शनिवार सुबह इतिहास रचते हुए पहली बार बिहार दिवस का शुभारंभ भव्य प्रभात फेरी के साथ किया गया। इस तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत प्रखंड कार्यालय परिसर से हुई, जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय बुद्धिजीवी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

प्रभात फेरी में संत मेरी इंग्लिश स्कूल का बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यह जुलूस प्रखंड कार्यालय से निकलकर पटेल चौक होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा तक पहुंचा। मार्ग में देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। वहीं क्षेत्र के अन्य विद्यालयों द्वारा भी अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने बिहार दिवस की थीम 'उन्नत बिहार - विकसित बिहार' के नारे लगाते हुए माहौल को ऊर्जावान बना दिया। पूरे उत्साह और जोश के साथ लोगों ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भागीदारी दर्ज कराई।

इसी क्रम में पूर्वाह्न 10 बजे सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक से 'रन फॉर बिहार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, थानाध्यक्ष भगवान राम, बीपीआरओ रचित अग्रवाल, सीडीपीओ रीना कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाई. के. दिवाकर, समाजसेवी प्रभाकर सिंह, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह, संत मेरी इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल टिजो थॉमस और शिक्षाविद डॉ. विजय विनीत समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। यह दौड़ अस्पताल चौक से शुरू होकर सूर्यगढ़ा बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही, जिससे पूरा क्षेत्र बिहार दिवस के रंग में रंगा नजर आया।