बिहार बंद: पप्पू यादव के समर्थकों ने रोकी ट्रेन, पटरी पर हंगामा
- Post By Admin on Jan 03 2025

पटना : 70वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द कर उसे दोबारा करने की मांग को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। शुक्रवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद का असर राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में देखने को मिल रहा हैं। पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर पप्पू यादव के समर्थकों ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया।
सचिवालय हॉल्ट पर प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा और बैनर लेकर बीपीएससी री-एग्जाम की मांग की। इस दौरान कई युवक ट्रेन की इंजन पर चढ़ गए और कुछ पटरी पर लेट गए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाया। भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर मौजूद रहा, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को पटरी से हटाने का प्रयास किया। वहीं, कई युवकों को पुलिस ने जबरन हटाया।
पप्पू यादव ने सरकार पर साधा निशाना
पप्पू यादव खुद अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री से अभ्यर्थियों की मांग पूरी करने की अपील की। साथ ही जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया।
प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी
इधर, पटना में जनसुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हैं। शुक्रवार को उनके अनशन का दूसरा दिन रहा। पटना पुलिस और प्रशासन ने उन्हें गांधी मैदान में धरना से हटने की चेतावनी दी है। बिना अनुमति प्रशांत किशोर गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं।