बिहार राज्य में बड़े पैमाने पर हुई प्रशासनिक फेरबदल

  • Post By Admin on Apr 28 2018
बिहार राज्य में बड़े पैमाने पर हुई प्रशासनिक फेरबदल

पटना:  राज्य सरकार ने भारी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 21 जिलों के डीएम  और 17 जिलों के एसपी का तबादला किया है। 

मो. सोहैल जो कि मधेपुरा के जिलाधिकारी थे उन्हें मुज़फ़्फ़रपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया वहीं हरप्रीत कौर को मुज़फ़्फ़रपुर का एसएसपी बनाया गया है। मुज़फ़्फ़रपुर के डीएम धर्मेंद्र सिंह को श्रम संसाधन विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक बनाया गया है।वहीं दरभंगा में मनोज कुमार, गया में राजीव मिश्रा तथा भागलपुर में आशीष भारती नए एसएसपी बनाये गए हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 45 पदाधिकारी जबकि भारतीय पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों का तबादला किया गया। वहीं अनुमंडलों में 55 नए एसडीओ की तैनाती की गई । इसके अलावा डीएसपी रैंक के 70 अफसरों का भी तबादला किया गया है।

वहीं चंद्रशेखर सिंह को समस्तीपुर, अरशद अजीज को शिवहर, डॉ रणजीत कुमार सिंह को सीतामढ़ी तथा राजीव रौशन को वैशाली का डीएम बनाया गया । साथ ही मुज़फ़्फ़रपुर की डीडीसी शैलजा शर्मा का तबादला करके उन्हें सहरसा डीएम नियुक्त किया गया है। पश्चिमी चंपारण के डीडीसी योगेंद्र सिंह को शेखपुरा का डीएम बनाया गया 

इन तबादलों के साथ राज्य सरकार ने मुज़फ़्फ़रपुर में सदर एसडीपीओ के नए पद का सृजन किया है तथा इस पद पर मुकुल रंजन नियुक्त किए गए हैं।