स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में बड़ी कार्रवाई, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

  • Post By Admin on Dec 17 2024
स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में बड़ी कार्रवाई, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

रांची : स्कूली बच्चियों से छेड़खानी के मामले में पुलिस की लापरवाही पर आईजी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में कोतवाली थाना के एक एसआई और मुंशी के साथ महिला थाना के एक एसआई और मुंशी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे जिसके बाद आईजी ने यह कार्रवाई की। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।