दलितों के उत्थान को समर्पित था बाबा साहब अंबेडकर का जीवन : साजन पासवान
- Post By Admin on Apr 14 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : बोचहां प्रखंड के आदिगोपालपुर में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख साजन पासवान ने कहा कि "बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों की रक्षा व उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान को समर्पित रहा।"
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, जिसमें साजन पासवान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के संघर्षमय जीवन, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक न्याय की दिशा में उनके प्रयासों को विस्तार से रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री पंकज सोनी ने की। वहीं, सरपंच सुशीला देवी, उपमुखिया किरण देवी, ग्राम कचहरी सचिव किरणमाला कुमारी, सत्यनारायण चौधरी, विश्वनाथ प्रसाद साह, जगदीश राम समेत कई गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अंबेडकर भवन परिसर में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में बाबा साहेब के अनुयायी, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने "जय भीम" और "बाबा साहेब अमर रहें" जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।