राम मंदिर में ध्वजारोहण से पहले अयोध्या में तैयारियों को रफ़्तार, निकास मार्ग का नाम सुग्रीव पथ
- Post By Admin on Nov 21 2025
अयोध्या : राम मंदिर परिसर में 25 नवंबर को होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। लगभग चार घंटे चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। शिखर पर ध्वज प्रतिष्ठा से जुड़े इस आयोजन को लेकर शहर में स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को युद्धस्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है।
तैयारियों के बीच राम जन्मभूमि परिसर के निकास मार्ग का नाम बदलकर ‘सुग्रीव पथ’ कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने ध्वजारोहण के पहले नया साइनबोर्ड लगाकर मार्ग का आधिकारिक नामकरण किया।
अयोध्या नगर निगम ने कार्यक्रम से पहले शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया। मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को शामिल कर स्वच्छता रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि अयोध्या इस समय उत्सव और स्वच्छता दोनों के माहौल में है और जनता को भी अपने घर-आंगन और आसपास की साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई है।
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से ‘स्वच्छता सप्ताह’ मनाया जा रहा है, जिसके तहत शहरभर में अभियानों और जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है। नेपाल सीमा तक अलर्ट जारी किया गया है। महाराजगंज के एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि सीमा क्षेत्र के सभी गांवों में स्थानीय समितियों की बैठकें आयोजित की गई हैं और एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस लगातार बॉर्डर पर निगरानी रख रही है। होटल, सराय और ढाबों की जांच की जा रही है तथा सभी प्रमुख स्थानों पर चेकपॉइंट्स स्थापित किए गए हैं।
25 नवंबर के इस ऐतिहासिक आयोजन को देखते हुए अयोध्या पूरी तरह तैयारियों और सतर्कता के रंग में रंगी दिखाई दे रही है।