माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम 

  • Post By Admin on Dec 24 2025
माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम 

लखीसराय : माउंट लिटरा ज़ी स्कूल, लखीसराय में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत एक व्यापक एवं प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें जिम्मेदार, संवेदनशील और जागरूक नागरिक के रूप में तैयार करना रहा।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, संवेदनशीलता सत्र, शपथ ग्रहण समारोह तथा कक्षाओं एवं नोटिस बोर्ड पर जागरूकता पोस्टर का प्रदर्शन शामिल था। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि बाल विवाह बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत घातक है और इसका समाज से उन्मूलन आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल स्वयं बाल विवाह का विरोध करने बल्कि अपने परिवार और समाज में भी इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। विद्यालय में लगाए गए पोस्टरों ने विद्यार्थियों की सामाजिक समझ और जिम्मेदारी को स्पष्ट रूप से दर्शाया।

कार्यक्रम में विद्यालय की सचिव विजेता स्नेही एवं उपाध्यक्ष रंजन स्नेही की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व, बाल विवाह से संबंधित कानूनों की जानकारी तथा सामूहिक प्रयासों से इसके उन्मूलन पर जोर दिया। सचिव विजेता स्नेही का प्रेरणादायक संबोधन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उत्साहवर्धक रहा।

इस अवसर पर छात्रा अदिति कुमारी, पिहू गुप्ता, राज स्नेही एवं शिक्षिका मयंक कुमारी ने भी अपने विचार साझा किए। वहीं अंकित कुमार द्वारा प्रश्नोत्तरी सत्र का सफल संचालन किया गया। वक्ताओं ने बाल विवाह के दुष्परिणामों, शिक्षा की भूमिका और युवाओं की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। इसके माध्यम से उन्हें सामाजिक बुराइयों के प्रति सजग रहने, सही निर्णय लेने और ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा मिली।