पॉक्सो एक्ट पर जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को दिलाई गई सुरक्षा की शपथ
- Post By Admin on Sep 11 2025

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को पॉक्सो एक्ट पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुमार प्रोग्रेसिव विद्यालय, परसावा रामगढ़ में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को लैंगिक अपराधों, उत्पीड़न और यौन शोषण से बचाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।
हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के सभी को बच्चा माना गया है, चाहे वह लड़का हो या लड़की। उन्होंने कहा कि किसी भी नाबालिग के साथ यौन अपराध, शोषण या पोर्नोग्राफी जैसी घटनाओं की शिकायत निकटतम थाने में दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर दोषी पर कार्रवाई शुरू हो जाती है। इस कानून के तहत दोषियों को न्यूनतम 6 माह से 3 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष तक आजीवन कारावास तथा जुर्माने की सजा हो सकती है। साथ ही, उन्हें अग्रिम जमानत भी नहीं दी जाती।
उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध अक्सर परिचितों द्वारा किए जाते हैं, इसलिए बच्चों को सतर्क रहना चाहिए। मौके पर छात्रों को 'गुड टच-बैड टच' की जानकारी दी गई और महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम को लेकर सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।