महिलाओं के स्वास्थ्य और घरेलू हिंसा पर सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट का जागरूकता कार्यक्रम
- Post By Admin on Aug 10 2025

मुजफ्फरपुर : सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट की ओर से रविवार को अखाड़ा घाट, शेखपुरा ढाब, ग्रीन सिटी कॉलोनी, शिव शक्ति नगर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूदा मौसम में स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के साथ-साथ घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
स्वास्थ्य सत्र में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गौरव कुमार (जनरल फिजिशियन) और डॉ. आशु रानी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने मौसमी बीमारियों से बचाव, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच की अहमियत पर प्रकाश डाला।
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने घरेलू हिंसा और पारिवारिक कलह के नकारात्मक प्रभावों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा केवल पीड़ित महिला या पुरुष को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार, विशेषकर बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास को बुरी तरह प्रभावित करती है। ऐसे माहौल में पले-बढ़े बच्चे अक्सर भय, अवसाद, आत्मविश्वास की कमी और हिंसक प्रवृत्ति के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि घरेलू हिंसा कानूनी अपराध है और इससे परिवार की गरिमा, रिश्तों की मजबूती और सामाजिक प्रतिष्ठा पर गहरा आघात होता है।
रंजीत कुमार ने सुझाव दिया कि किसी भी विवाद को हिंसा या थाने-कचहरी तक ले जाने से पहले संवाद, समझौता और परामर्श जैसे सकारात्मक उपाय अपनाने चाहिए। समय रहते विवाद सुलझाने से परिवार में खुशहाली और शांति बनी रहती है।
कार्यक्रम में संस्था की संयोजक बबली कुमारी, सचिव ज्योति द्विवेदी, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, सामाजिक विभाग से ज्योति प्रकाश, सुमिता प्रकाश और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। महिलाओं ने स्वास्थ्य और घरेलू हिंसा से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने संतोषजनक उत्तर दिया।
अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।