बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Dec 23 2025
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन +2 उच्च विद्यालय नरोत्तम, कजरा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अनिल कुमार ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुई, जिसके बाद छात्राओं द्वारा तैयार की गई हस्त पेंटिंग अतिथियों को भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके उपरांत बाल विवाह जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित एक मार्मिक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री शांतनु कुमार ने किया। उन्होंने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम को क्रमबद्ध रूप से आगे बढ़ाया। हब के जिला मिशन समन्वयक श्री प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष निर्धारित है, इससे पूर्व विवाह होने पर जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान है। उन्होंने बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि यह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य को गहराई से प्रभावित करता है। उन्होंने चिंता जताई कि बाल विवाह के मामलों में लखीसराय जिला बिहार में प्रथम तथा देश में द्वितीय स्थान पर है, जो समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक है। इसे समाप्त करने के लिए सभी से सजग रहने और इसकी सूचना पंचायत या जिला प्रशासन को देने की अपील की।

सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती पूनम कुमार ने कहा कि बाल विवाह बालिका के संपूर्ण जीवन को प्रभावित कर देता है, जिससे वह कभी पूरी तरह उबर नहीं पाती। उन्होंने बाल विवाह और घरेलू हिंसा के मामलों में सहायता के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर एवं 181 हेल्पलाइन की विस्तृत जानकारी दी तथा छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकार मित्र श्री अजय कुमार यादव ने बाल विवाह के विरोध को सशक्तिकरण से जोड़ते हुए कहा कि न तो यह व्यक्तिगत विकास के लिए उचित है और न ही समाज के लिए लाभकारी। उन्होंने प्रगतिशील समाज के निर्माण हेतु बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया तथा कानूनी सलाह के लिए टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क करने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम को लेकर सभी उपस्थित लोगों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, वरीय शिक्षक गुरुदेव प्रसाद मालाकार, इंद्रजीत कुमार वर्मा, राजन झा, सोनम कुमारी, इंदु प्रिया, आशुतोष शुक्ला सहित CRC से जुड़े विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।