सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक द्वारा किया गया जागरूक

  • Post By Admin on Feb 27 2025
सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक द्वारा किया गया जागरूक

मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में सहकारिता विभाग द्वारा बीते गुरुवार को नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन देशबंधु वैशाली के कलाकारों द्वारा मनोज राज पटना के निर्देशन में किया गया।    

कार्यक्रम के तहत अहियापुर, बंगरा निजामत, बसंतपुर चैनपुर, वासुदेवपुर सराय, विशुनपुर कल्याण, विशुनपुर पट्टी में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें पैक्स में सदस्यता, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण विपणन योजना, बैंकिंग, कॉमन सर्विस सेंटर, बिहार राज्य फसल सहायता, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, पेट्रोल-डीजल आउटलेट, डेयरी सहयोग समिति, शहद उत्पादक सहयोग समिति और मत्स्यजीवी सहयोग समिति जैसी योजनाएं शामिल रहीं।  

कार्यक्रम में लोक कलाकार संजय कुमार यादव के अभिनय को विशेष रूप से सराहा गया। वहीं, लोक गायक सुनील कुमार और गायिका अनीता कुमारी द्वारा प्रस्तुत जागरूकता गीत "हाथ से हाथ मिलाव हो भइया, सहकारिता से सब कोई जुड़" ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  

इसके अलावा शैलेश यादव, रजनी देवी, सुरेंद्र पासवान, धर्मेंद्र, रविंद्र, संतोष, संत लाल सहनी और विक्की कुमार ने भी अपने कला प्रदर्शन से ग्रामीणों को सहकारिता के महत्व को समझाने का प्रयास किया।  

इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को सहकारिता से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सहकारी योजनाओं के जरिए कृषि, मत्स्य, डेयरी, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सहकारी योजनाओं से जुड़ने के प्रति रुचि दिखाई।