भूमि सर्वेक्षण को लेकर नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से जागरूकता अभियान

  • Post By Admin on Feb 25 2025
भूमि सर्वेक्षण को लेकर नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से जागरूकता अभियान

मुजफ्फरपुर : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर मीनापुर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान गोरीगामा, टेंगराहा बाजार और धर्मपुर चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रैयतों और आम जनता को भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी सुविधाओं और अधिकारों की जानकारी दी गई।  

अभियान का आयोजन अंत्यज सेवा समिति, सारण के सहयोग से किया गया, जिसमें लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ने प्रस्तुति दी। कलाकारों ने गीत-संगीत और अभिनय के जरिए यह संदेश दिया कि भूमि सर्वेक्षण कराना क्यों जरूरी है और इससे आमजन को क्या लाभ होगा।  

लोक गायिका अनीता कुमारी ने अपने गीत "सर्वे को कराना है, जमीन अपने नाम कराना है..." के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वहीं, नुक्कड़ नाटक में अनिल कुमार, अनीता कुमारी, शिव कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार, सुमन कुमारी, गणेश कुमार, महेश्वर पासवान, अमित कुमार, संजोग कुमार महतो, आदित्य कुमार और अभिषेक कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं।  

इस मौके पर स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी और वे इस अभियान से काफी प्रभावित नजर आए। भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी सरकारी प्रक्रियाओं को लेकर जनता के कई सवालों का जवाब भी मौके पर दिया गया। आयोजकों ने लोगों से अपील की कि वे अपने कागजात दुरुस्त कर जल्द से जल्द भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में भाग लें, ताकि उनकी जमीन सुरक्षित रह सके।