सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, नागरिकों ने ली जिम्मेदार ड्राइविंग की शपथ

  • Post By Admin on Jan 02 2026
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, नागरिकों ने ली जिम्मेदार ड्राइविंग की शपथ

लखीसराय : सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। जिला पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शुक्रवार को वृहद सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।

अभियान के दौरान परिवहन विभाग ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन और सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों को जिम्मेदार ड्राइविंग की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए कानून के साथ-साथ जन-जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता पर जोर देते हुए नियमों के तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए लखीसराय को ‘सुरक्षित सड़क जिला’ बनाने में सहयोग का भरोसा जताया।