मोतीपुर में जागरूकता अभियान तेज, भूमि सर्वेक्षण को लेकर रैयतों में जागरूकता
- Post By Admin on Feb 23 2025

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण अभियान को लेकर मोतीपुर प्रखंड में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को हरनाही (लक्ष्मीनिया चौक), हठीलवा मठ और सेंटर चौक परोहा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रैयतों और आमजन को भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया और इसके लाभों के बारे में जागरूक किया गया।
यह कार्यक्रम अंत्यज सेवा समिति, सारण की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ने अभिनय, गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी। इस दौरान अनिल कुमार, अनीता कुमारी, शिव कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार, सुमन कुमारी, गणेश कुमार, महेश्वर पासवान, अमित कुमार, संजोग कुमार महतो, आदित्य कुमार और अभिषेक कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन से भूमि सर्वेक्षण के महत्व को समझाया। लोक गायिका अनीता कुमारी ने जागरूकता गीत प्रस्तुत करते हुए लोगों से सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील की। उनके गीत—
"सर्वे को कराना है, जमीन अपने नाम कराना है मोतीपुर में बोले लागल लोग, होखे लागल भूमि सर्वेक्षण..." ने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
इसके अलावा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि भूमि सर्वेक्षण क्यों जरूरी है और इसके तहत रैयतों को क्या-क्या सुविधाएं मिल सकती हैं। कलाकारों ने गीतों और संवादों के जरिए संदेश दिया कि हर व्यक्ति को अपनी जमीन का सही सर्वेक्षण कराकर दस्तावेज दुरुस्त करवा लेना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की भूमि विवाद की समस्या न हो।
भूमि सर्वेक्षण से क्या होगा लाभ?
विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत जमीन के वास्तविक स्वामित्व की पहचान होगी और सही रैयतों के नाम से खतियान बनेगा। इससे न केवल भूमि विवादों का समाधान होगा, बल्कि किसानों और जमीन मालिकों को कानूनी रूप से अपने हक के कागजात भी मिल सकेंगे।कार्यक्रम में शामिल लोगों ने इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक संख्या में भूमि सर्वेक्षण कराने के लिए जागरूक होने का संकल्प लिया। मोतीपुर प्रखंड में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों में भूमि सर्वेक्षण को लेकर उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है।