बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता व शपथ कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Dec 30 2025
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता व शपथ कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति महाविद्यालय, बिहरौरा में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम और विकासार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, विकासार्थ ट्रस्ट की सचिव सुनीता कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी एवं शिक्षिकाओं कावेरी सिंह, उषा कुमारी और रानी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना होगा। उन्होंने बाल विवाह के बहिष्कार का आह्वान करते हुए कहा कि यह न केवल व्यक्तिगत सशक्तिकरण बल्कि देश के समग्र विकास के लिए भी आवश्यक है।

हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह न परिवार के हित में है, न समाज और न ही सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहायक है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह से न केवल शिक्षा बाधित होती है, बल्कि कम उम्र में मातृत्व के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों के जीवन पर खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने इसे विकास में बाधा और जीवन की बर्बादी बताते हुए छात्राओं से अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

विकासार्थ ट्रस्ट की सचिव सुनीता कुमारी ने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब और हाशिए पर खड़े वर्गों का समग्र विकास करना है, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने छात्राओं से कम से कम स्नातक स्तर तक शिक्षा पूरी करने का आग्रह किया और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बेटियों को मिलने वाली लगभग 94 हजार रुपये की सहायता राशि की जानकारी दी। इसके साथ ही स्वच्छता प्रबंधन किट्स के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, नबींद्र दास सहित पुष्पा रानी, चांदनी कुमारी, अन्नू कुमारी, सबनम कुमारी समेत दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत में बाल विवाह रोकथाम के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई। छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता का संदेश भी दिया।

विद्यालय की शिक्षिका कावेरी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।