अतिक्रमण हटाने की दौरान जिन्दा जली मां बेटी

  • Post By Admin on Feb 15 2023
अतिक्रमण हटाने की दौरान जिन्दा जली मां बेटी

कानपुर देहात :  मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से सामने आ रहा है. कानपुर देहात की रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में तहसील प्रशासन की टीम कृष्ण गोपाल दीक्षित नाम के व्यक्ति के यहां अतिक्रमण हटाने गयी थी. इस दौरान परिजनों की टीम से बहस हो गई. तहसील प्रशासन टीम ने कृष्ण गोपाल की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया . अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी जिन्दा जल गई. इस मामले में मृतक के परिजन शव रखकर अपनी मांगो को लेकर विरोध कर रहे है. प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला मृतक के परिवार से मिलने पहुंची. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने परिवारवालों को आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए. घटना के 24 घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर देहात जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतक मां और बेटी की मौत के साथ साथ पति कृष्ण गोपाल दीक्षित भी बुरी तरह से झुलस गए है.

बता दें कि कानपुर देहात में प्रशासन टीम सरकारी जमीन से अवैध कब्ज़ा हटाने पहुंची थी. जिस घर को हटाया जा रहा था, वह लोग खुद को आग लगाने की धमकी दें रहे थे. प्रदर्शन के दौरान वहां आग लग गयी. जिसमे मां बेटी की जिन्दा जलकर मौत हो गयी. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वीडियो कॉल के जरिए पीड़ित परिवार से बातचीत की. इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपनी मांगों को डिप्टी सीएम के सामने रखा. जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है.