विधानसभा चुनाव 2025 : आदर्श आचार संहिता पालन को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
- Post By Admin on Oct 07 2025

लखीसराय : जिले में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना अध्यक्षों के साथ आदर्श आचार संहिता के पालन एवं निर्वाचन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के प्रावधानों की जानकारी देना और उनके अनुपालन को सुनिश्चित करना था।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के सभी बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स और होर्डिंग्स तत्काल हटाए जाएं। सार्वजनिक स्थलों, सरकारी भवनों और निजी संपत्तियों पर लगे प्रचार सामग्री को स्थानीय कानूनों के अनुपालन में 48 घंटों के भीतर समाप्त करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि सूर्यगढ़ा (167) एवं लखीसराय (168) विधानसभा क्षेत्रों में बूथ वर्गीकरण पूर्ण कर लिया गया है। क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, जबकि वल्नरेबल बूथों पर संवेदनशीलता के आधार पर सतर्कता बरती जाएगी। सामान्य बूथों पर नियमित व्यवस्था, मॉडल बूथों पर डिजिटल सुविधाएं, पिंक बूथों पर महिला मतदानकर्मी और मिक्स बूथों पर संयुक्त प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है। बूथों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बीएलओ और सेक्टर मजिस्ट्रेट सक्रिय रहेंगे।
जिले में कुल 11 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां वाहनों की सघन जांच और अवैध सामग्री पर नियंत्रण रखा जाएगा। सार्वजनिक सभाओं, रैलियों और जुलूसों के आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। जुलूस निकालते समय यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री राहुल कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, पुलिस उपाधीक्षक साइबर, जिला खेल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी उपस्थित रहे।