पदभार संभालते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दी बड़ी चेतावनी

  • Post By Admin on Dec 09 2024
पदभार संभालते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दी बड़ी चेतावनी

रांची : सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने से पहले ही डॉ. इरफान अंसारी ने निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने घोषणा की कि किसी मरीज की निजी अस्पताल में मृत्यु होने पर बिना बिल चुकाए शव परिजनों को सौंपना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वाले अस्पताल संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. अंसारी ने कहा कि "निजी अस्पतालों के मनमाने रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीसी और एसपी को इस संबंध में निर्देश भेजे जाएंगे। अस्पताल को चाहे जितना भी नुकसान उठाना पड़े लेकिन शव रोकने की प्रथा खत्म की जाएगी।"

सरकारी अस्पतालों को बनाएंगे दिल्ली से बेहतर
स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधारने का वादा किया। उन्होंने कहा कि "झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों को दिल्ली से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। मरीजों को हर तरह की आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।"

धनबाद के गोविंदपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में कई लोग फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि "ऐसे लोगों पर जांच के बाद कार्रवाई होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में प्राथमिकता दी जाएगी।