मुजफ्फरपुर में 2,295 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित
- Post By Admin on Mar 01 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण कुल 2,295 शिक्षक और शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। इसमें से 100 शिक्षकों को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जबकि 2,195 शिक्षकों को प्रखंड स्तर पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
जिला स्तर पर समारोह का आयोजन
समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मंत्री जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार, डॉ. राज भूषण चौधरी, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, विधायक विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी और जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों ने नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षकों और शिक्षिकाओं के मंगलमय जीवन की कामना की।