विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन ने अंशु कुमार को किया सम्मानित

  • Post By Admin on Mar 03 2025
विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन ने अंशु कुमार को किया सम्मानित

लखीसराय : विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के द्वारा आयोजित लीगल ट्रेनिंग प्रोग्राम में लखीसराय जिले के अंशु कुमार को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम रानीगंज जिला स्थित आनंदलोक गेस्ट हाउस में फाउंडेशन के चैयरमैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित हुआ।

लीगल ट्रेनिंग प्रोग्राम में हुई चर्चा

इस कार्यक्रम में मानव अधिकार से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावा, नारी सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या, नारी उत्पीड़न, यातायात नियम, प्रदूषण और पौधारोपण जैसे समकालीन मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

सम्मानित होने वाले व्यक्ति

कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार और विनय भूषण पोद्दार, सरस्वती तांती, रामानुज साव, सौरभ वर्णवाल, अनामिका देवी, कुंती देवी भुइँया जैसे अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर अमित राज को “बेस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। वहीं नीतीश कुमार को “एवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन” प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सदस्यों को मोमेंटो दिया गया, जिसमें लखीसराय जिले के अंशु कुमार को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम के आयोजन और इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित करना है।