जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा में अंशु आनंद की सफलता
- Post By Admin on Mar 29 2025

मुजफ्फरपुर : भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) परीक्षा में लंगट सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर की शोधार्थी अंशु आनंद ने सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अंशु वर्तमान में कॉलेज के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजीव कुमार के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। उनके शोध का विषय 'बिहार की महिलाओं में राजनीतिक चेतना का विकास क्रम 1912-52' है।
अंशु आनंद ने लंगट सिंह कॉलेज से ही इतिहास विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की थी, जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी हासिल की थी। हाल ही में उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी। अब उन्होंने जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी योग्यता को और प्रमाणित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय और उनके शोध पर्यवेक्षक डॉ. राजीव कुमार ने बधाई देते हुए इसे कॉलेज के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि अंशु की यह उपलब्धि अन्य शोधार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
अपनी सफलता का श्रेय अंशु आनंद ने अपने माता-पिता और शोध निर्देशक डॉ. राजीव कुमार को दिया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके सतत मार्गदर्शन और प्रेरणा का परिणाम है। अंशु की इस सफलता पर कॉलेज परिवार के साथ-साथ उनके सहपाठियों और शिक्षकों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।