आंगनवाड़ी सेविकाओं को 10 लाभुकों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य

  • Post By Admin on Nov 29 2024
आंगनवाड़ी सेविकाओं को 10 लाभुकों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य

दरभंगा : मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम 10 पात्र लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य सौंपा गया। यह निर्देश जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के आदेश पर हायाघाट प्रखंड में आयोजित एक बैठक में दिया गया।

बैठक में जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र के प्रबंधक विकास कुमार ने आंगनवाड़ी सेविकाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 12वीं पास युवाओं और युवतियों को जो 20 से 25 वर्ष की उम्र के बीच हैं और जिनका आगे की पढ़ाई में कोई रुचि नहीं है या जो रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें हर माह 1000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह लाभ 24 माह तक प्राप्त किया जा सकता है।

सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को इस योजना के प्रचार-प्रसार का कार्य सौंपा गया है और उन्हें अपने क्षेत्र में कम से कम 10 पात्र लाभुकों को इस योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य दिया गया है। लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक कागजात जैसे 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और आवासीय प्रमाण पत्र लेकर जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र कादीराबाद में आवेदन करना होगा।

इसके अलावा, दूरभाष नंबर - 06272-247018, 06272-247043 और मोबाइल नंबर 9709344449, 8340147210 पर भी योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।