कटरा प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन
- Post By Admin on Sep 30 2023

मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मोर्चा की कटरा अध्यक्ष मधुबाला सिन्हा ने कहा कि हम सभी का सरकार के द्वारा शोषण किया जा रहा है । 4 घन्टे के नाम पर 12 घंटे का काम कराया जाता है । और वेतन के नाम पर 5000 का झुनझुना मिल रहा है । अब यह सरकार की मनमानी नहीं चलेगी ।
मधुबाला ने अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखते हुए कहा कि जितना काम उतना दाम मिलना चाहिए । हर विकट परिस्थितियों में सेविका सहायिका केंद्र का संचालन करती है । इसलिए उचित सम्मान के साथ उचित वेतनमान अब मिलनी चाहिए । अपनी 5 सूत्री मांगों के साथ अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे इन लोगों ने कहा कि जबतक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा। धरने पर संगीता कुमारी, रेणु सिंह, सारिका कुमारी, मधु कुमारी समेत दर्जनों लोग शामिल रहे ।