कांटी थर्मल पावर पाइपलाइन के लिए भूमि अधिग्रहण पर किसानों से जल्द होगी अहम बैठक : अजीत कुमार

  • Post By Admin on Apr 21 2025
कांटी थर्मल पावर पाइपलाइन के लिए भूमि अधिग्रहण पर किसानों से जल्द होगी अहम बैठक : अजीत कुमार

मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर परियोजना के लिए पाइपलाइन बिछाने हेतु लंबित भूमि अधिग्रहण मामलों और श्रमिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत कुमार ने एनटीपीसी प्रबंधन से अहम बैठक की।  

बैठक में एनटीपीसी के सीईओ एस. मधु एवं अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) महेश सुधार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसमें पाइपलाइन के लिए जरूरी भूमि अधिग्रहण में आ रही बाधाओं पर विशेष चर्चा हुई।  

प्रबंधन की ओर से किसानों से जल्द भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया, जिस पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने स्पष्ट किया कि किसानों की शर्तों और चिंताओं को ध्यान में रखते हुए ही अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ जल्द ही एक साझा बैठक कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।  

श्री कुमार को प्रबंधन द्वारा यह जानकारी दी गई कि पुराने यूनिट के बंद हो जाने के बाद एनटीपीसी एवं भारत सरकार कांटी में नया यूनिट स्थापित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। पाइपलाइन का कार्य पूर्ण होने पर यह प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है, जिससे स्थानीय लोगों और कामगारों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।  

पूर्व मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत वे स्वयं किसानों से संवाद करेंगे और प्रबंधन के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण की राह साफ करेंगे।  

इस दौरान उन्होंने प्रबंधन से यह भी आग्रह किया कि थर्मल पावर में कार्यरत कामगारों को पूर्व की भांति छुट्टियां और अन्य सुविधाएं बहाल की जाएं।  

पूर्व मंत्री ने कहा कि कांटी थर्मल पावर न केवल ऊर्जा का केंद्र है, बल्कि स्थानीय रोजगार का भी बड़ा जरिया है, और इसके विकास में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आने दी जाएगी।