अनियंत्रित हाईवा ने वृद्ध को कुचला, गुस्साए लोगों ने दो घंटे किया NH-80 जाम

  • Post By Admin on Nov 24 2025
अनियंत्रित हाईवा ने वृद्ध को कुचला, गुस्साए लोगों ने दो घंटे किया NH-80 जाम

लखीसराय : रविवार सुबह लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 58 वर्षीय अनूप साव की मौत हो गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले अनूप साव को तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाईवा ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 6 बजे एनएच-80, थाना के ठीक सामने हुआ।

स्वर्गीय हरि साव के पुत्र अनूप साव, सैदपुरा गांव के निवासी थे और रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे। तभी तेज गति से आ रही हाईवा ने नियंत्रण खोते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद भागने के प्रयास में वही हाईवा सड़क किनारे खड़ी एक छोटी गाड़ी से भी टकरा गई, जो पास की एक दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्ध का शव क्षत-विक्षत हो गया।

हादसे के बाद सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-80 पर शव रखकर जाम लगा दिया। देखते-ही-देखते मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब दो घंटे बाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी के मौके पर पहुँचकर उचित कार्रवाई और मुआवजा प्रक्रिया का आश्वासन देने पर जाम हटाया गया।

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय भेज दिया। दुर्घटना के बाद फरार हाईवा की तलाश में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।