लखीसराय में अमृत लक्खी महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक धरोहर और आस्था का संगम

  • Post By Admin on Sep 06 2025
लखीसराय में अमृत लक्खी महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक धरोहर और आस्था का संगम

लखीसराय : जिले की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को नई पहचान देने वाले लक्खीमहोत्सव 2025 का शनिवार को भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़हिया स्थित दुःखहरन बाबा मंदिर और हाथीदह सिमरिया घाट से अमृत लख्खी महोत्सव यात्रा पूरी करते हुए अशोक धाम लखीसराय तक कांवड़ यात्रा में हिस्सा लिया। वहां उन्होंने जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया।

महोत्सव का आयोजन अशोक धाम के साथ-साथ के.आर.के. मैदान में भी किया गया, जहां विभिन्न विभागों ने अपने-अपने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए। दिनभर चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत गीत, समूह लोकगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान सांसद और सुप्रसिद्ध गायक-अभिनेता मनोज तिवारी मृदुल की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति ने माहौल को और भी यादगार बनाने की तैयारी की।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि लख्खी महोत्सव लखीसराय की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद मनोज तिवारी मृदुल के साथ-साथ जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी — अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, विशेष कार्य पदाधिकारी शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, नजारत उपसमाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम राज, सुश्री श्वेता कुमारी सहित सभी विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लक्खी महोत्सव का यह पहला दिन स्थानीय कला, संस्कृति और आस्था का अनूठा संगम बनकर सामने आया, जिसने सामाजिक एकता और परंपरा की गरिमा को और भी प्रखर किया।