विकसित भारत का अमृत काल : चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Sep 25 2025
.jpg)
लखीसराय : केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय पटना द्वारा कनीराम खेतान उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित “विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल” विषयक चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आज दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के तहत मैदान की सफाई कर स्वच्छता संदेश दिया गया। इस अवसर पर नगर सभापति अरविंद पासवान, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट अनिल कुमार, सहायक डाक अधीक्षक प्रसून कुमार, एलडीएम संजीत कुमार ने अपने विभागों की सेवाओं की जानकारी आम जनता को दी।
जागरूकता कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एसएसबी, सीआरपीएफ, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, डाक विभाग और लीड बैंक सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिससे आम जनता को विभिन्न सेवाओं और सूचना का लाभ मिला।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के 11 वर्षों में किए गए विकास कार्यों और बिहार के विकास से संबंधित चित्र और आंकड़े प्रदर्शित किए गए हैं, ताकि आम जनता अपने राज्य के विकास की जानकारी प्राप्त कर सके।
आज आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं में सोनू कुमार, सुलचना देवी, कमलेश राय, प्रमोद कुमार और आनंद कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही जन चेतना लोक कल्याण समिति, पटना द्वारा गीत-संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम और जादूगर अभिनंदन कुमार द्वारा जादू का खेल पेश किया गया, जिससे कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ जागरूकता भी बढ़ी।
यह चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम 28 सितंबर 2025 तक चलेगा और प्रदर्शनी में प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क है।