दरभंगा में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र का संचालन, कलाकारों हेतु आवेदन आमंत्रित
- Post By Admin on Jan 14 2025

दरभंगा : जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी दरभंगा ने बताया कि बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तहत दरभंगा जिला मुख्यालय में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इस केंद्र का उद्देश्य क्षेत्र में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है और इसमें विभिन्न कला विधाओं के कुशल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षकों के रूप में शास्त्रीय गायन, भरतनाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य, तबला, ढोलक और हारमोनियम वादन के अनुभवी एवं योग्य कलाकारों का चयन किया जाएगा। जो कलाकार मान्यता प्राप्त कला संस्थाओं से डिग्रीधारी हैं और जिनके पास संबंधित कला विधाओं का अनुभव एवं योग्यता है। उन्हें आवेदन करने का अवसर दिया गया है।
आवेदन करने वाले इच्छुक कलाकार आगामी 16 जनवरी से 31 जनवरी तक जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी), लहेरियासराय, दरभंगा में अपने बायोडाटा, कला क्षेत्र में उपलब्धियों के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, उम्र प्रमाण पत्र और शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आधार की छायाप्रति, फोटोग्राफ, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करने होंगे।
आवेदन पत्र एवं विहित प्रपत्र जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यह प्रपत्र जिला के आधिकारिक वेबसाइट Darbhanga.nic.in पर भी उपलब्ध है। प्रशिक्षक के रूप में चयनित कलाकारों की सूची विभाग को भेजी जाएगी और विभाग का निर्णय अंतिम तथा सर्वमान्य होगा।