आखिर कब थमेगा रफ़्तार का कहर, ऑटो व ट्रक भिरंत में 2 की मौत
- Post By Admin on Mar 27 2018

मुज़फ्फरपुर: जिले के जीरोमाइल चौक से दरभंगा रोड में जा रही ऑटो में बखड़ी के पास दरभंगा की तरफ़ से आती हुई ट्रक जा भिड़ी जिसमें मौके पर एक महिला की मौत हो गई व दूसरा अस्पताल जाने के क्रम में अपना दम तोड़ दिया । वहीं घटना में ऑटो में सवार अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए जिनकी हालात नाजुक बताई जा रही है ।घटना के बाद स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिला । लोगो का कहना है कि बड़ी गाड़ी की तेज रफ्तार पर सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई अंकुश नही है इसी कारण आए दिन घटना होती रहती है ।