प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर अजीत कुमार ने किया गांव-गांव दौरा
- Post By Admin on Apr 22 2025

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित जनसभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने को लेकर कांटी क्षेत्र में भाजपा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने कांटी क्षेत्र के कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किशुनगर, सिरसिया, नारायण भेरियाही, शेरुकांही, रोशनपुर, नारायणपुर, बाहुआरा सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया और अधिक से अधिक संख्या में मधुबनी पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में कांटी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने बताया कि कांटी से 231 छोटी-बड़ी गाड़ियों के काफिले के साथ कार्यकर्ता मधुबनी रवाना होंगे और प्रधानमंत्री के स्वागत को ऐतिहासिक बनाएंगे। जनसभा की तैयारी को लेकर गांव-गांव में बैठकों का आयोजन किया गया, जहां लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
इस जनसंपर्क अभियान में डॉ. शशि रंजन पांडे, साकेत रमन पांडे, शिवम कुमार सिंह, रवीश कुमार, मो. शमीम, इंद्र मोहन झा, डॉ. अमरेश कुमार, पवन कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, सरोज पांडे, सुरेंद्र सिंह, दीपक कुमार टुना, बृजमोहन ठाकुर, रमेश कुमार, मुरारी झा, गुड्डू पासवान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे।
कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कांटी से इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का परिचायक होगी और यह सभा चुनावी माहौल को निर्णायक दिशा देगी।