जनता की समस्याएं सुन बिफरे अजीत कुमार, कहा - स्थानीय विधायक अपनी नाकामी का ठीकरा सरकार पर न मढ़ें

  • Post By Admin on Jun 29 2025
जनता की समस्याएं सुन बिफरे अजीत कुमार, कहा - स्थानीय विधायक अपनी नाकामी का ठीकरा सरकार पर न मढ़ें

मुजफ्फरपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शनिवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम चलाया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनी और कई मामलों का समाधान मौके पर ही कराया। कार्यक्रम के दौरान अजीत कुमार ने स्थानीय विधायक पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि "अपनी विफलता का ठीकरा सरकार के सिर पर फोड़ना अनुचित है।" उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि "कांटी-मड़वन की जनता अपमान नहीं सहेगी, समय आने पर उचित जवाब देगी।"

पूर्व मंत्री अजीत कुमार का जनसंवाद कार्यक्रम सरमसपुर पासवान टोला, फतेहपुर चौक, रौतनिया, गोपालपुर बाजार, गवसरा बंगड़ी यादव टोला और मानिकपुर काली स्थान जैसे कई इलाकों में आयोजित किया गया। सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने नल-जल योजना की विफलता, राशन कार्ड संबंधित समस्याएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा, बिजली की खराब व्यवस्था, अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज की दिक्कतें और विद्यालयों में कक्षाओं की कमी जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए।

श्री कुमार ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने आश्वस्त किया कि सोमवार को वे जिलाधिकारी एवं विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर जल-नल योजना में सुधार, स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं और बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में प्रयास करेंगे।

स्थानीय विधायक पर हमला बोलते हुए अजीत कुमार ने कहा, "एनडीए सरकार ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में विकास के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई है। जिन क्षेत्रों में विधायक सक्रिय रहे, वहां विकास हुआ। कांटी क्षेत्र में पांच साल में कोई ठोस कार्य नहीं हुआ, इसलिए जनता नाराज है और बैनर लगाकर विरोध दर्ज कर रही है।"

उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा यह कहना कि “चुनाव के समय ऐसा होता रहता है” – मतदाता मालिकों का घोर अपमान है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव से पहले कांटी-मड़वन की सभी जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य हर हाल में शुरू होगा।

कार्यक्रम में अंकेश ओझा, मोहम्मद शमीम, बिंदेश्वर राय, संजय राय, अवधेश राय, जितेंद्र राय, धर्मेंद्र राय, विनोद पासवान, प्रमोद पासवान, सूरज चौधरी, हरिहर भगत, विलास भगत, रवि साह, विजय साह, देवानंद महतो, संजय साह, राकेश श्रीवास्तव, बासुदेव महतो, गजेंद्र राम, टिंकू ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।