STET अभ्यर्थियों पर पुलिस दमन के खिलाफ मुजफ्फरपुर में AIDSO का प्रतिवाद मार्च

  • Post By Admin on Aug 22 2025
STET अभ्यर्थियों पर पुलिस दमन के खिलाफ मुजफ्फरपुर में AIDSO का प्रतिवाद मार्च

मुजफ्फरपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) की ओर से गुरुवार को STET अभ्यर्थियों पर हुए बर्बर पुलिसिया दमन और उनकी न्यायोचित मांगों की पूर्ति को लेकर शहर में जोरदार प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च एल.एस. कॉलेज से शुरू होकर कॉलेज मुख्य द्वार तक पहुँचा, जहाँ सभा का आयोजन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए AIDSO के राज्य अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि STET अभ्यर्थी कई महीनों से TRE-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा-4) से पहले STET (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) आयोजित करने की माँग को लेकर शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, पिछले 15 दिनों में दो बार पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज ने राज्य सरकार का असली चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा समिति और अधिकारियों द्वारा लगातार आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। यहाँ तक कि उच्च न्यायालय के आदेश को भी सरकार दरकिनार कर रही है। विजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चुनाव पूर्व TRE-4 आयोजित करने की घोषणा छात्रों के साथ स्पष्ट धोखा और अन्याय है, क्योंकि लाखों बी.एड. पास और STET की तैयारी कर रहे छात्र दो वर्षों से परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

सभा के माध्यम से AIDSO ने माँग की कि सरकार तुरंत दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करे, TRE-4 से पूर्व STET परीक्षा की तिथि घोषित करे और सभी रिक्त पदों पर पारदर्शी व स्थायी बहाली सुनिश्चित करे। सभा की अध्यक्षता शिव कुमार ने की। उन्होंने कहा कि छात्र-युवाओं पर हो रहे दमन और अधिकारों पर हमले के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने न्यायपसंद लोगों से लोकतांत्रिक और नैतिक आधार पर संघर्ष को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व जिला कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, रूपा कुमारी, अली अख़्तर, कोमल कुमारी, रितिक कुमार और तरन्नुम ख़ातून आदि ने किया।