कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने संभाला पदभार, किसानों के हित में बड़े सुधार की घोषणा
- Post By Admin on Dec 10 2024

रांची : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों के कल्याण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए विभाग में बड़े सुधारों की योजना की घोषणा की।
मंत्री शिल्पी ने कहा कि “किसानों को लाभ पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। विभाग तीन प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस करेगा सप्लाई चेन सिस्टम को सुधारना, कोल्ड स्टोरेज की उपयोगिता बढ़ाना और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को दुरुस्त करना।"
उन्होंने सहकारी समितियों के बेहतर संचालन और किसानों के लिए सीधे लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। मंत्री ने बताया कि खेती के क्षेत्र से विचौलियों की भूमिका खत्म कर इसे अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। साथ ही, कृषि विभाग राजस्व सृजन की दिशा में भी कदम उठाएगा।
कृषि मंत्री ने युवाओं को इस क्षेत्र से जोड़ने की बात कही ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिले और कृषि क्षेत्र को नई तकनीकों का लाभ मिल सके।
इस मौके पर कृषि सचिव अबुबकर सिद्दीकी ने उनका स्वागत किया और विभाग के अधिकारियों ने मंत्री के नेतृत्व में किसानों के हित में काम करने का संकल्प लिया।