अगली बार एक जात में पैदा करी भगवान, लिखकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
- Post By Admin on Jan 31 2023

सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले के झोपड़ा गांव के पास देर रात (रविवार) को युवक-युवती का शव मिला. युवक के हथेली पर लिखा था 'अगली बार एक जात में पैदा करी भगवान '. पुलिस को युवक के पास सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि मैं और निसा दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं जबकि मेरा मामा ओमप्रकाश फौजी पचरांवाली और चाचा का बेटा रामकुमार उनको शादी करने पर जान से मारने की धमकी देते थे. वही लोग उनकी मौत के जिम्मेदार हैं. इससे यह स्पष्ट होता हैं कि प्रेमी जोड़े की शादी के आगे धर्म आड़े आ रहा था. इसी वजह से दोनों राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से फरार थे.
मृतकों की पहचान 23 वर्षीय निसा हनुमानगढ़ जिले के वासी छानी बड़ी तहसील भादरा निवासी जोकि मुस्लिम धर्म की है और 25 वर्षीय अरुण कुमार हनुमानगढ़ जिले के वासी साराटोडा निवासी जोकि जात जाट धर्म के रूप में की गई है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामा और चचेरे भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
आपको बता दें की रविवार देर रात नई अनाज मंडी के पास चिन्हित ग्राउंड में युवक - युवती संदिग्ध हालत में पड़े थे. उनके पास में राजस्थान नंबर की एक कार खड़ी थी. दोनों ने जहर निगलकर सुसाइड किया था. सदर थाना पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा करते हुए मोर्चरी में रखवा दिया था. दोनों मृतकों के परिजन सोमवार की सुबह पहुंचे, मृतकों की शिनाख्त की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.