अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमला की अधिवक्ता संघ ने की निंदा
- Post By Admin on Mar 02 2024

लखीसराय : बीते दिनों अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले से अधिवक्ता संघ में काफी नाराजगी व्याप्त है। इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके मद्देनजर आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के बैनर तले लखीसराय व जमुई के जिला कार्यकारिणी सदस्यों को एक बैठक आयोजित की गई। जमुई जिला कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता संदीप कुमार, धनंजय कांत राय एवं सिद्धार्थ वाजपेयी तथा बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अभिषेक अभिनव और लखीसराय जिला कार्यकारिणी सदस्य मिथलेश कुमार यादव, एल चंदन कुमार पासवान, प्रवीण चंद्र सिन्हा, बाल मुकुन्द त्रिपाठी, अमृत रोहित द्वारा एक संयुक्त प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी साझा की गई है।
बैठक में जमुई के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सफर मल्लिक को गोली मारे जाने की हृदय विदारक घटना की घोर निंदा की गई और सरकार से अभियुक्त के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की माँग की गई। इसके साथ ही सरकार से ये माँग की गई कि सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम अतिशीघ्र बनाए। बैठक में यह कहा गया कि आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के बैनर तले पूरे देश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम एवं पत्रकार संरक्षण अधिनियम बनाने की माँग को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है। इस माँग के साथ–साथ और कई प्रमुख माँग को लेकर 20 जनवरी 2024 से लखीसराय जिला मुख्यालय शहर से राष्ट्रव्यापी लोक क्रांति मार्च की भी शुरुआत की गई है। बैठक में अधिवक्ताओं और पत्रकारों से एकजुट होकर अपने हित, अधिकार व सम्मान की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया।
आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के संस्थापक सह अध्यक्ष एडवोकेट सिरीश कुमार शांडिल्य एक दो दिन में पीड़ित अधिवक्ता श्री सफर मल्लिक के परिजन से मिलने हेतु जमुई आ सकते हैं। बैठक में कई अधिवक्तागण एवं आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के सक्रिय सदस्य शामिल हुए।