अवैध बालू उठाव के खिलाफ प्रशासन का कड़ा अभियान, 15 वाहन पकड़े गए
- Post By Admin on Dec 11 2024

रांची : जिले में अवैध बालू उठाव के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा अभियान शुरू किया है। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशन में जिला खनन पदाधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर ने औचक निरीक्षण किया जिसके परिणामस्वरूप कुल 15 वाहनों को पकड़ा गया। इनमें 12 अवैध बालू लदी गाड़ियाँ और 3 स्टोन चिप्स लदी गाड़ियाँ शामिल हैं।
उपायुक्त के निर्देश पर की गई कार्रवाई में मेसरा, दलादली टीओपी, टूपुदाना, बेड़ो और लापुंग थाना क्षेत्रों में अवैध बालू लदी गाड़ियाँ पकड़ी गईं। इन वाहनों में हाईवा और टर्बो वाहनों की संख्या थी जिनमें से कुछ का नंबर प्लेट गायब था।
इनमें मेसरा थाना से 3 हाईवा वाहन (JH-01-FQ-7387, JH-01-FQ-2185, JH-01-FJ-1793), दलादली टीओपी से 1 हाईवा (JH-01-N-9988) और 1 टर्बो वाहन (JH-01-FN-2526), टूपुदाना थाना से 1 टर्बो वाहन (JH-01-AN-6799), बेड़ो थाना से 2 हाईवा वाहन (JH-01-FN-3469, JH-07-J-6346) और लापुंग थाना से 4 टर्बो वाहन (JH-01-FV-6923, JH-01-FR-9296, JH-01-CV-5727, JH-01-AX-8026) पकड़े गए।
इन वाहनों और उनके चालकों पर 5 थाना क्षेत्रों में कुल 45 अभियुक्तों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सभी वाहन मालिकों, ड्राइवरों और संलिप्त अन्य व्यक्तियों के खिलाफ विधिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अवैध बालू उठाव के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई को लेकर कहा कि इस समस्या को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।