शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन ने कराया अलाव और कम्बल वितरण

  • Post By Admin on Jan 03 2025
शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन ने कराया अलाव और कम्बल वितरण

दरभंगा : जिले में बढ़ती शीतलहर से बचाव के लिए दरभंगा जिला प्रशासन ने गंभीर कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार, जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत जिलेभर में 69 स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं और 818 कम्बल वितरित किए गए हैं।

अलाव की व्यवस्था

जिले के विभिन्न प्रखंडों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है, ताकि ठंड से बचाव किया जा सके। इन प्रखंडों में दरभंगा, बहादुरपुर, हायाघाट, हनुमाननगर, सिंहवाड़ा, जाले, केवटी, मनीगाछी, तारडीह, बेनीपुर, अलीनगर, बिरौल, किरतपुर, घनश्यामपुर और कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 69 स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। प्रशासन द्वारा उपवंटित की गई राशि के तहत इन अलाव स्थलों पर लकड़ी का वितरण भी सुनिश्चित किया गया है।

राशि उपवंटन

आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा कुल 6 लाख 24 हजार 800 रुपये की राशि विभिन्न अंचलाधिकारियों को उपवंटित की गई है। बड़े प्रखंडों को 55,000 रुपये और छोटे प्रखंडों को 18,000 रुपये की राशि दी गई है। यह राशि अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अंचलाधिकारियों को भेजी गई है।

कम्बल वितरण

शीतलहर से प्रभावित गरीब व्यक्तियों को बचाने के लिए 818 कम्बलों का वितरण किया गया है। यह कम्बल उन लोगों को दिए गए हैं जो ठंड से अधिक प्रभावित हैं और जिन्हें अलाव के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता थी।

लकड़ी का वितरण

अलाव जलाने के लिए 3197 किग्रा से अधिक लकड़ी का वितरण किया गया है। यह लकड़ी गरीबों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से उनके नजदीकी स्थानों पर वितरित की गई है।

जिले में ठंड से बचाव के प्रयास

इस पहल के तहत जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए हैं। जिससे न केवल गरीबों को राहत मिली है बल्कि शीतलहर के प्रभाव को कम करने में भी मदद मिली है। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह व्यवस्था तब तक जारी रखी जाए, जब तक मौसम में सुधार नहीं हो जाता।