लखीसराय में अतिक्रमण पर कार्यवाही तेज, प्रशासन ने फुटपाथ कराया मुक्त

  • Post By Admin on Nov 21 2025
लखीसराय में अतिक्रमण पर कार्यवाही तेज, प्रशासन ने फुटपाथ कराया मुक्त

लखीसराय : जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में लखीसराय शहर में एक व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई मुख्य रूप से लखीसराय रेलवे स्टेशन से पंजाबी मोहल्ला तक के मार्ग पर केंद्रित रही, जहाँ फुटपाथ और सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

अभियान के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला परिषद द्वारा दुकानदारों को विधिवत दुकान आवंटित की गई है, लेकिन कई दुकानदार दुकान की सीमा से बाहर सामान फैलाकर फुटपाथ पर व्यापार करते हैं। इससे न केवल पैदल यात्रियों को चलने में कठिनाई होती है, बल्कि सड़क पर वाहनों के लिए भी स्थान कम पड़ जाता है, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।

उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे फुटपाथ को राहगीरों के लिए खाली छोड़ें और अपने व्यापार को निर्धारित सीमा के भीतर संचालित करें। अधिकारी के अनुसार, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बाजार ही नागरिकों की सुविधा और व्यापारियों के हित दोनों के लिए बेहतर है।

अभियान के दौरान अधिकांश दुकानदारों ने प्रशासन के निर्देशों का तुरंत पालन किया और अपना सामान दुकान के अंदर हटा लिया। वहीं, कुछ दुकानदारों के कबाड़ और अतिरिक्त सामान को प्रशासन द्वारा सांकेतिक रूप से हटाया गया, ताकि उन्हें नियमों के प्रति सजग किया जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य दंड देना नहीं बल्कि शहर में व्यवस्था बनाए रखना है।

अतिक्रमण पर नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए 20 सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम भी गठित की गई है। यह टीम लगातार निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण की स्थिति में पहले जुर्माना और लगातार उल्लंघन पर दुकान आवंटन रद्द करने तक की कार्रवाई करेगी।

आज का अभियान प्रशासन, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से शांतिपूर्ण और सफल रहा। कई दुकानदारों ने न केवल अतिक्रमण हटाया बल्कि कुछ ने अपनी दुकानें बंद रखकर भी अभियान का समर्थन किया।

अभियान के दौरान अपर समाहर्ता नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार और नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।