एसिड अटैक पीड़िता को मिला सामाजिक संस्थानों का सहयोग, 51 हजार की आर्थिक मदद
- Post By Admin on Apr 12 2025

मुजफ्फरपुर : हाल ही में एसिड अटैक की शिकार हुई बेगूसराय की एक युवती के इलाज के लिए सामाजिक संगठनों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इनरव्हील क्लब, जागृति और पुष्पांजलि क्लब की ओर से पीड़िता को 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई, ताकि उसका इलाज पटना के IGIMS में सही ढंग से हो सके और वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सके।
यह जानकारी तब सामने आई जब संस्था से जुड़े एक व्यक्ति को पीड़िता के आर्थिक हालातों की जानकारी मिली। बताया गया कि पीड़िता का परिवार बेहद गरीब है और इलाज की भारी लागत वहन करने में असमर्थ है। ऐसे में दोनों संस्थाओं ने पहल करते हुए अपने सदस्यों के सहयोग से पीड़िता को यह सहायता राशि उपलब्ध कराई।
इस मौके पर पटना IGIMS में ही सहायता राशि का वितरण किया गया, जहां ए.जी. मेंबर डॉ. रागिनी रानी, संस्था की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, स्मृति बाला, पूर्व अध्यक्ष सोनल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा गुप्ता और आईपीपी रीना सिंह व एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका मौजूद रहीं।
संस्थाओं ने भरोसा जताया कि समाज की ऐसी विकट घटनाओं में मदद करने से न सिर्फ पीड़ितों को संबल मिलता है, बल्कि समाज में संवेदना और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और पीड़िता को सरकारी सहायता भी शीघ्र मुहैया कराई जाए।