सड़क के अभाव में दुर्घटना का शिकार हो रही जनता
- Post By Admin on Mar 13 2024
.jpg)
लखीसराय : किउल रेल पुल के समानांतर समुचित सड़क मार्ग नहीं रहने से लखीसराय-किउल की दूरी अधिक हो जाती है। सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। दूरी कम करने के मकसद से स्थानीय लोगों द्वारा नदी के बीचों-बीच अस्थायी सड़क तैयार कर उसे शार्टकट रूप देने का सिलसिला लगातार जारी है। इस रास्ते होकर आवाजाही करना हालांकि हर तरह के वाहनों के लिए खतरे से खाली नहीं है। यही वजह है कि आए दिन इस रास्ते से होकर गुजरने वाले खासकर यात्री सवारी गाड़ी का असंतुलन की वजह से दुर्घटना होते रहता है।
इसी क्रम में बुधवार को एक ई-रिक्शा किउल स्टेशन से लखीसराय आने के दौरान बीच रास्ते में ही पुलिया पर से किउल नदी में पलटी खा गया। जिससे कि उस पर सवार चालक सहित मां-बेटी एवं दो बच्चे बुरी तरह चोटिल हो गए। आनन-फानन में सबों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जख्मी मां-बेटी बिलौरी निवासी बबीता कुमारी और रीना देवी है जबकि दोनों बच्चे को किसी तरह की चोटें नहीं आई है।