अबुआ सरकार ने किया वादा पूरा, महिलाओं को दिसंबर से मिलेगा 2500 रुपये प्रति माह
- Post By Admin on Dec 03 2024

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा अब पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आचार संहिता लागू होने से पहले अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में इस राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का ऐलान किया था। अब दिसंबर माह से महिलाओं के खातों में 2500 रुपये भेजने की स्वीकृति मिल गई है।
इस ऐतिहासिक निर्णय पर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी। उन्होंने कहा, "इंडिया महागठबंधन की सरकार जो कहती है, वह पूरा करती है।" भोगता ने यह भी कहा कि जनता ने जिस बहुमत से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है, उसी तरह मुख्यमंत्री सोरेन राज्य के सर्वांगीण विकास और सभी वर्गों का ध्यान रखेंगे।