लखीसराय में ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम
- Post By Admin on Aug 03 2025

लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीघना बड़की मुसहरी गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गरीब मांझी के 25 वर्षीय पुत्र मनीष मांझी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनीष कजरा-उरेन रोड के पास बहियार (खेत) में किसी कार्य से गया हुआ था। इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर मनीष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा।
मनीष की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा देने की मांग की है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र सहायता राशि प्रदान करने की अपील प्रशासन से की है।