सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

  • Post By Admin on Feb 22 2025
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

लखीसराय : नगर थाना क्षेत्र के बालगूदर गांव के समीप एनएच-80 पर बीते 20 फरवरी को बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में जख्मी हुए युवक रोहित कुमार की ईलाज के दौरान बेगूसराय में मौत हो गई। इस हादसे में पहले ही सोनू कुमार की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि रोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन्हें ईलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई।

घटना के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बड़हिया से लखीसराय आ रहे थे, तभी एनएच-80 पर उनकी बाइक की एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। लखीसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।