सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, महज 10 दिन पहले हुई थी शादी

  • Post By Admin on Mar 10 2025
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, महज 10 दिन पहले हुई थी शादी

लखीसराय : जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान और लापरवाह ड्राइविंग पर कार्यवाई के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, विशेष रूप से बाइक सवारों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है। सोमवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक युवक की तेज रफ्तार बाइक से नियंत्रण खोने के कारण मौत हो गई।  

अमन कुमार (18), जो रामगढ़चौक के निकट स्थित बाइक गैरेज में काम करता था, महज 10 दिन पहले ही शादी करके जीवन के नए सफर पर निकला था, अब सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठा। घटना की जानकारी के अनुसार, अमन कुमार अपने भाई के साथ बाइक पर जा रहा था और साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार बाइक के कारण वह हादसे का शिकार हो गया।  

अमन कुमार नगर परिषद क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला का निवासी था और अस्थाई रूप से रामगढ़ चौक मुसहरी में रह रहा था। हादसे के बाद, स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।  

रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।