हाथियों-घोड़ों और झांकियों से सजी शोभायात्रा में रामभक्ति की अनूठी झलक, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
- Post By Admin on Apr 06 2025

मुज़फ्फरपुर : रामनवमी के पावन पर्व पर रविवार को श्री अर्जुन बाबू मेला ने एक बार फिर आस्था, परंपरा और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। मेले से निकला ऐतिहासिक शोभायात्रा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। भगवान श्रीराम, माता सीता और बजरंगबली की भव्य झांकियों के साथ यह यात्रा मेले से निकलकर बसौली, माहपुर और कफेन सहित कई गांवों से गुजरी। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस शोभायात्रा की विशेषता रही – 7 सजे-धजे हाथी, 50 से अधिक घोड़े और सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन, जिनके साथ भक्ति गीतों की गूंज और जय श्रीराम के नारों ने वातावरण को पूरी तरह राममय कर दिया। पारंपरिक परिधान में श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नाचते-गाते चल रहे थे। मेला आयोजन समिति के प्रमुख भरत राय ने कहा, “हर वर्ष की तरह इस बार भी जुलूस में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। यह आयोजन हमारी सनातन संस्कृति की जीवंत मिसाल है।” मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री सह औराई विधायक रामसूरत राय ने आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की और रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में मदद मिलती है।”
जुलूस में मेला समिति के सुभद्रा देवी, सुभाष यादव, रामबाबू राय, हंसलाल राय, राकेश यादव, तारकेश यादव, मिथलेश कुमार, शिवाजी राय, एहसान अहमद समेत अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती और मेला समिति की सूझबूझ से कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रहा।
— सुदामा न्यूज़ । मुमताज आलम