तेज़ रफ्तार कार से मेला से लौट रहे मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बेटी गंभीर

  • Post By Admin on Apr 14 2025
तेज़ रफ्तार कार से मेला से लौट रहे मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बेटी गंभीर

मुजफ्फरपुर : रविवार की रात मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र स्थित बरहेता चौक एक भयावह सड़क हादसे का गवाह बना, जब मेला देखकर लौट रहे एक परिवार की खुशियां तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर पल भर में मातम में बदल गईं। नरकटिया गांव निवासी सुरेश राम के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और 50 वर्षीय पत्नी ललिता देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी 20 वर्षीय बेटी मुन्नी कुमारी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अमन कुमार अपनी मां और बहन के साथ मोटरसाइकिल से मेला देखकर घर लौट रहे थे, तभी बरहेता चौक के पास एक अनियंत्रित कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि अमन कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से दोनों घायलों को तुरंत एसकेएमसीएच भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान ललिता देवी ने भी दम तोड़ दिया। मुन्नी कुमारी की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही युवा राजद नेता संजय यादव पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और गहरा शोक जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि परिवार को उचित मुआवजा और कानूनी न्याय तत्काल उपलब्ध कराया जाए। सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। नरकटिया गांव में शोक की लहर है और अमन कुमार की असामयिक मृत्यु ने हर आंख नम कर दी है।

यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर बेलगाम रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़ा करता है। गांववाले अब प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न घटे।