अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय समस्याओं की हुई समीक्षा

  • Post By Admin on Dec 24 2025
अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय समस्याओं की हुई समीक्षा

लखीसराय : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुंगेर प्रमंडल आयुक्त के निर्देश पर बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर स्थानीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना था। इस दौरान कृषि, जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, स्वच्छता, कल्याण, पशुपालन, पीएचईडी, मनरेगा समेत सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत बीडीओ प्रतीक कुमार द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पौधा भेंट कर स्वागत के साथ हुई।

परिचय सत्र के बाद पंचायतवार समस्याओं पर चर्चा शुरू हुई। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने धान अधिप्राप्ति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि धान खरीद का लक्ष्य कम तय किया गया है और चिन्हित किसानों से ही धान खरीदी हो रही है। उन्होंने कुछ पंचायतों में लक्ष्य आवंटन न होने, कृषि विद्युत व्यवस्था की बदहाली, लंबे समय से खराब ट्रांसफार्मर, ग्रामीण क्षेत्रों में नंगे तार और मनरेगा के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

गिरधरपुर पंचायत के सायरबीघा एवं जखौर क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से कृषि बिजली बाधित रहने की शिकायत की गई। वहीं मिड-डे मील योजना के तहत एनजीओ के माध्यम से आपूर्ति हो रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और मात्रा पर सवाल उठाए गए। जर्जर विद्यालय भवनों की स्थिति भी बैठक में चर्चा का विषय बनी।

गंगासराय पंचायत के मुखिया मेघु कुमार ने बताया कि पंचायत में अस्पताल भवन बनकर तैयार है, लेकिन अब तक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। इस पर संबंधित पदाधिकारी ने जानकारी दी कि तीन दिन पूर्व ही भवन का हैंडओवर लिया गया है और जल्द ही सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। लक्ष्मीपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि ने कस्तूरबा विद्यालय से जुड़ी समस्या उठाते हुए कहा कि छात्रावास दूर होने के कारण बच्चियों को लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। साथ ही पंचायत सरकार भवन में संसाधनों की कमी का भी जिक्र किया गया।

अन्य पंचायतों के मुखिया एवं प्रतिनिधियों विपिन सिंह, गोपाल कुमार, गुलशन कुमार, रवि रंजन कुमार, संदीप कुमार, कंपन्नी पासवान सहित अन्य लोगों ने नल-जल योजना, बिजली, आंगनबाड़ी, विद्यालयों की चारदीवारी, अधूरे निर्माण कार्य, पेयजल संकट और जर्जर भवनों से संबंधित समस्याएं रखीं। पाली पंचायत में वर्षों से जर्जर विद्यालय भवन, गंभीर नल-जल समस्या और विद्यालय उत्क्रमण की मांग सामने आई।

बैठक में किसानों के बीच वितरित किए जाने वाले टमाटर बीज पंचायतों तक नहीं पहुंचने का मामला भी उजागर हुआ, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। सोलर लाइट की खराब स्थिति पर बताया गया कि भुगतान के बावजूद संबंधित एजेंसी मरम्मत में रुचि नहीं दिखा रही है। वहीं बिजली विभाग ने जानकारी दी कि प्रखंड में करीब 3.5 किलोमीटर नंगे तार शेष हैं, जिन्हें शीघ्र बदला जाएगा।

अंत में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने कहा कि पंचायतों की समस्याओं के समाधान और विभागीय समन्वय के उद्देश्य से इस तरह की बैठक प्रत्येक माह सभी प्रखंडों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी पंचायतों का भ्रमण कर समस्याओं का समाधान करें तथा जो मामले उनके स्तर से संभव नहीं हों, उन्हें वरीय अधिकारियों को भेजा जाए।

बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अतुल कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद सहित विभिन्न विभागों के कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।